Hardik Pandaya and KL Rahul Controversy : Suggestions for the counseling of cricketers. After criticizing the objectionable comments made against the women of KL Rahul and Hardik Pandya, the BCCI's Administrators' Committee (COA) has recommended counseling at the level of behavior for the Indian team's players. The BCCI has suspended both the players till the completion of the investigation. The decision of the future of both the players will be made by the Lokpal appointed by the Supreme Court.Watch Video
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल विवाद के बाद क्रिकेटरों की हो सकती है काउंसलिंग | केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना के बाद बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए व्यवहार के स्तर पर परामर्श (काउंसलिंग) लेने का सुझाव दिया है. बीसीसीआई ने मामले की जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है. दोनों खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला सर्वोच्च न्यायालय से नियुक्त लोकपाल करेंगे.देखे वीडियो
#HardikPandaya #KLRahul #Controversy #counselingofcricketers